City Post Live
NEWS 24x7

मुखिया पति ने मृतक के परिजनों से की बदतमीजी, भड़के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बीते 16 जून को जमुई मे ठेले पर सब्जी लेकर बेचने जा रहे झाझा थानाक्षेत्र के पांडेयडीह सब्जी विक्रेता अनिल राम का निधन हो गया था. शव को गांव लाने के बाद लोगों के द्वारा हथिया पंचायत के मुखिया पति से कबीर अंत्येष्टि की राशि मांगे जाने पर ग्रामीणों के साथ बदतमीजी से बात की थी. साथ ही अब तक पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का लाभ नहीं दिये जाने से आक्रोशित पांडेयडीह गांव के निवासियों ने मुखिया के बर्ताव को लेकर प्रदर्शन किया।

मृतक के भतीजे रवि कुमार ने बताया कि उसके चाचा अत्यंत गरीब है जिनके पास मिट्टी का बना छोटा सा घर है जब मुखिया पति से कबीर अंत्योष्टि देने की मांग की तो मुखिया ने कहा कि सब का ठीका ले रखे है कहां से दे। वही अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया से लोगों ने दूरभाष पर भी संपर्क किया जिसमें मुखिया पति ने लोगों के साथ डांट फटकार के बात की। मौके पर मौजूद सुनील कुमार, प्रभात कुमार पांडे सहित अन्य लोगों ने भी मुखिया पति पर आरोप लगाया कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से आता है लेकिन पंचायत के मुखिया होने के नाते अब तक मृतक के परिजनों से मुलाकात नहीं किया। इधर ग्रामीणों में मुखिया के प्रति लोगों के बीच रोष दिखाई दे रहा है।

क्या कहते है मुखिया पति-मुखिया पति राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि अब हम लोग के हाथ में पैसा नहीं है मृतक के परिजन पहले ऑनलाईन करें उसके बाद उसको पैसा मिलेगा। वही मुखिया पति से पूछा गया कि अगर कोई व्यक्ति निर्धन है तो ऐसे मे उसके शव के दाह संस्कार के लिये पैसा मिलने तक रखा जाये तो मुखिया पति ने जबाव दिया कि यह सरकार सोचे कि कैसे उसका दाह संस्कार करना है मेरे हाथ में पैसा देने का कोई हक नहीं है। क्या कहते है बीडीओ-बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि मुखिया के खाते में पैसा रहता है जो तत्काल में पीड़ित परिवार को दे सकता है और उसके बाद पीड़ित जब ऑनलाईन अप्लाई करता है तो बाद में फिर उसके खाते में वापस पैसा आ जाता है।

जमुई से सोनु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.