City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड के 80 से 85 प्रतिशत गांव कोरोना से सुरक्षित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में 80 से 85 प्रतिशत गांव कोरोना से सुरक्षित है। राज्य में चल रहे इंटेसिव पब्लिक हेल्थ सर्वेक्षण अभियान (आईपीएचएस) 44 लाख से अधिक घरों में डोर- टू-डोर सर्वे का काम हुआ, जिसमें 2.44 करोड़ से अधिक लोगों  की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई।  इस  मीडिकल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान सिर्फ 920 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसमें 35 बच्चे शामिल है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आईईसी अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पिछले महीने जब यह सर्वे शुरू किया गया था, उस समय आशंका थी कि बड़ी संख्या में संक्रमित गांव में मिलेंगे। इसी आशंका के चलते 464 कोविड कोयर सेंटर बना कर रखा गया था, पर अब विश्वास के साथ यह कह सकते है कि झारखंड के गांव और ग्रामीण जनता कोरोना संक्रमण से लगभग मुक्त है।

स्वास्थ्य विभाग सेमिली जानकारी के अनुसार  डोर टू डोर हेल्थ सर्वे की 8200 टीम ने अभी तक  49 लाख 12 हजार 469 घरों पर जाकर 2 करोड़ 44 लाख 10 हजार 412 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की। इस सर्वे के माध्यम से यह बात भी सामने आयी है कि ग्रामीण इलाके में भी अब बड़ी संख्या में बीपी और शुगर के मरीज मिल रहे है। अब तक 1 लाख 11 हजार 520 मधुमेह के और 1 लाख 13 हजार से अधिक उच्च रक्तचाप के मरीजों की पहचान हुई है। वहीं ब्लैक फंगस का केस लगातार बढ़ रहा है। 5 जून को तीन और मरीज मिलने के साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 106 हो गयी है, जिसमें 63 कंफर्म केस है। राज्य में अभी तक अलग-अलग अस्पतालों में 18 लोगों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है, जबकि 14 संक्रमित ठीक हुए हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.