सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले से एक खबर सामने आई थी जहां के सदर थाना क्षेत्र के खांडपर पर स्थित बिक्रम मेडिकल स्टोर के समीप एक महिला दवा लाने गयी थी और उसी दौरान एक युवक ने उसका दुपट्टा खींच लिया. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने और महिला ने उस युवक की जमकर धुनाई कर दी. महिला ने यह भी बताया है कि मेरी उस युवक से कोई दुश्मनी या कोई जान पहचान नहीं थी.
लेकिन, एक बार जब दुपट्टा खिंचा तो नजरअंदाज किया लेकिन जब दूसरी बार युवक ने दुपट्टा खिंचा तब मजबूरन मुझे उस युवक पर हाथ उठाना पड़ा और मेरे हाथ उठाते ही लोगो ने उस युवक की पिटाई कर दी. हालांकि, इस मामले में घायल हुए युवक की दलीलें कुछ और ही है. युवक ने कहा है कि यह जमीन की पुरानी विवाद है. जिसमें इस घटने को टारगेट कर अंजाम दिया गया है. घायल युवक अखलेश कुमार ने बताया है कि पूर्व में भी जमीन के रास्ते को लेकर हुसैनाबाद में इसके परिवार से विवाद चल रहा था और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
साथ ही कहा कि, आज भी मैं बाजार खरीददारी करने आया था कि लेकिन इनलोगों ने आज भी मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला. मारपीट की इस घटना में शामिल गौरव कुमार, गोलू कुमार, गीता कुमारी, रोहित कुमार, पप्पू कुमार सोनी कुमारी और उसका दो पुत्र और तीन बहन सामिल है. युवक ने यह भी कहा कि मैंने दुपट्टा नहीं खिंचा. यह जमीन की पुरानी विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. ऐसे में देखना अब यह दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मसले पर क्या कार्रवाई करती है और सही अपराधी की पहचान कर किसे सजा दिला पाती है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.