City Post Live
NEWS 24x7

ग्रामीणों के स्वास्थ्य से नहीं होगा समझौता, विधायक अंबा ने बांटा ऑक्सीमीटर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ग्रामीणों के हित के लिए लगातार काम कर रही हैं। वह अपने अनोखे कार्य से लोगों का दिल भी जीत रही हैं। कोरोना काल में उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों की मदद की। सीसीएल अस्पताल में इलाज के साथ-साथ कोरोना जांच कार्य भी शुरू करवाया। अब कोरोना की लहर गांव तक पहुंच चुकी है, तो विधायक अंबा का सहायता कार्य भी वहां पहुंच चुका है। रविवार को उन्होंने गांव में ऑक्सीमीटर का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भारत की आत्मा गांवों में बसती है और उस आत्मा को बचाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। विधायक  ने कहा कि  जिला के पतरातू प्रखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों की सुविधा के लिए ऑक्सीमीटर वितरित किया गया है। ताकि लोगों के स्वास्थ्य की सही तरीके से जांच की जा सके। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के टोले, मोहल्ले, पंचायतों में ऑक्सीमीटर वितरित किए जाएंगे।
पतरातू प्रखंड के दत्ततो पंचायत से इस अभियान की शुरुआत की गई है। पंचायतों में एक व्यक्ति का चयन किया गया है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है‌। इसके लिए बाकायदा कमेटी भी बनाई गई है, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों लोगों को इसका लाभ मिल सके। सही ऑक्सीजन की मात्रा के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा की ऑक्सीमीटर वितरित करने का मुख्य उद्देश्य है कि घर पर इलाजरत ग्रामीण सही समय पर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा सकें।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.