City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स में ब्लैक फंगस से हुई एक और मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से त्रस्त है। वहीं, अब राज्य में ब्लैक फंगस भी पांव पसारने लगा है। शनिवार को रिम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस से एक और मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को राजधानी के पीस रोड के रहने वाले राणा गोराई की मौत इलाज के दौरान रिम्स में ब्लैक फंगस से हुई है। ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। बताया जाता है कि राणा गोराई कोरोना से संक्रमित थे और नेगेटिव हो गए थे। तीन दिन पहले उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। इसके पूर्व उन्होंने मेडिका में जांच कराई थी।
रिपोर्ट में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई थी। उल्लेखनीय है कि राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 20 से अधिक मरीज मिले हैं। रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज ने बताया कि ब्लैक फंगस से रिम्स में दूसरी मौत है। रिम्स के पीआरओ डीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक ब्लैक फंगस के चार मरीज भर्ती थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.