City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी में मुर्गी दाने से निकल गई करोड़ों रुपये की शराब ,तस्कर फरार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झखरा गांव में छापा मारा. पुलिस ने मुर्गी दाना लदे ट्रक से उतारी जा रही शराब को जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.शराब कारोबारियों का मुख्य सरगना इस दौरान फरार हो गया. शराब की लगातार हो रही बरामदगी से उठे शराबबंदी पर सवाल .

सिटी पोस्ट लाईव ; शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब शराब की एक बड़ी खेप बरामद न हो.बुधवार को सहरसा और उसके बाद मोतिहारी में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है.बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बाद से पूर्वी चंपारण पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप बरामदगी है . पुलिस टीम ने बुधवार को गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.जांच पड़ताल हुई तो ट्रक पर लगभग सवा करोड़ रुपये की विदेशी शराब की बोतलें मिली .

शराब कारोबारियों के खिलाफ ये कार्रवाई पीपराकोठी पुलिस ने की. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झखरा गांव में छापा मारा. पुलिस ने मुर्गी दाना लदे ट्रक से उतारी जा रही शराब को जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.शराब कारोबारियों का मुख्य सरगना इस दौरान फरार हो गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झखरा गांव के सुनील सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह के दरवाजे पर एक बड़े ट्रक से विदेशी शराब अनलोड किया जा रहा है.इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तो मुख्य सरगना अपने कुछ साथियों के साथ भागने में सफल रहा जबकि शराब को ट्रक से उतार रहे दो मजदूरों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान एक दारोगा भी जख्मी भी हो गया.

जब्त शराब हरियाणा से लाया गया .यहाँ से पुरे जिले में इसकी सुपली होनी थी.पुलिस के अनुसार  500 कार्टन में 18 हज़ार शराब की बोतलें बरामद हुई हैं जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.लेकिन अगर यह नहीं पकड़ी जाती तो तीन करोड़ से ज्यादा में बेचीं जाती.पुलिस ने जब कारोबारी के घर की तलाशी ली तो पहले से घर में जमीन के अन्दर रखे गए शराब की बोतलें बरामद हुई .इतनी बड़ी मात्र में शराब की बरामदगी से यह सवाल स्वाभाविक उठता है कि पुलिस की तमाम चौकसी के वावजूद शराब का अवैध कारोबार कितने बड़े पैमाने पर चल रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.