सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 09123 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 मई से लखनऊ होकर करेगा। इससे मुंबई से वाराणसी और गाजीपुर जाने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 09123 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 03 मई से लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 03 मई को बांद्रा टर्मिनस से पूर्वाह्न 11:15 बजे रवाना होकर वडोदरा से शाम 04:55 बजे, कोटा से रात 12:50 बजे, मथुरा से सुबह 06:17 बजे, लखनऊ से दोपहर 02:19 बजे और वाराणसी से रात 08:10 बजे छूटकर गाजीपुर रात 10 बजे पहुंचेगी।
Read Also
उन्होंने बताया कि वापसी में 09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड स्पेशल ट्रेन का संचालन 05 मई से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 05 मई को गाजीपुर से रात 01:20 बजे छूटकर वाराणसी से 03:25 बजे, लखनऊ सुबह 08:02 बजे, कानपुर सुबह 09:52 बजे होते हुए दूसरे दिन बलसाड सुबह 08:20 बजे पहुंचेगी। सीपीआरओ ने बताया कि अप-डाउन की दोनों स्पेशल ट्रेनों में थ्री एसी और स्लीपर क्लास के 10-10 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
Comments are closed.