किसानों और पुलिस के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे बराढ़ी कुटिया में जमकर झड़प हुई. काम शुरू कराने गई पुलिस को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा,उग्र किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भाजीं.
सिटी पोस्ट लाईव :मुआवजे की मांग को लेकर गैस पाइप लाइन बिछा रही गेल कंपनी का काम रोक देने वाले आंदोलनकारी किसान पुलिस के साथ भीड़ गए. किसानों और पुलिस के बीच मंगलवार सुबह 10 बजे बराढ़ी कुटिया में जमकर झड़प हुई. काम शुरू कराने गई पुलिस को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा,उग्र किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भाजीं. संतविलास सिंह (87), राजेंद्र सिंह (70), धनराजो कुंवर (70), दिनेश पासवान, शैलेंद्र सिंह, इंदू देवी, सूर्यवंश सिंह सहित एक दर्जन किसानों को चोटे आईं.पुलिस लाठीचार्ज से भड़के किसानों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया .इस रोड़ेबाजी में मुफस्सिल थाने के जवान शंकर चौधरी, हरेंद्र कुमार, भरत साह, सत्यनारायण प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, बालेश्वर सिंह, विजय यादव घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों और किसानों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.आंदोलित किसान मुआवजे के लिए 11 मार्च से ही आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार सुबह जैसे ही काम शुरू कराया शाहपुर, बराढ़ी, बिसुनपुरा, कठडिहरी सहित छह गांवों के सैकड़ों किसान पहुँच गए और काम बंद करा दिया. गौरतलब है कि किसानों को उचित मुवावजा देने की मांग को लेकर बिहार के कई दलों के नेता पटना में प्रदर्शन कर चुके हैं.कांग्रेस पार्टी राज भवन मार्च कर चुकी है.अब पुलिस लाठीचार्ज के बाद मामले के राजनीतिक टूल पकड़ने की संभावना बढ़ गई है.
Comments are closed.