City Post Live
NEWS 24x7

ईडी द्वारा अपने मॉल के सील किये जाने के बाद बोले तेजस्वी -फैसले के खिलाफ कोर्ट जायेगें

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सबसे पहले इस मॉल की जमीं भरने के लिए चिड़िया घर की मिटटी के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ.फिर  भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास बन रहे लालू यादव परिवार के इस  चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा था. लेकिन अब ईडी ने इसे सील कर दिया है.

सिटी पोस्ट लाईव ;कोर्ट के आदेश के बाद पटना के दानापुर में बन रहे निर्माणाधीन मॉल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सील कर दिए जाने के बाद आरजेडी नेता इस मॉल के मालिक तेजस्वी का ब्यान आया है कि इस फैसले के खिलाफ वो कोर्ट जायेगें.तेजस्वी ने इसे ईडी की एक रूटीन कारवाई बताते हुए कहा कि अंतिम फैसला तो कोर्ट लेगा.ईडी के इस बड़े एक्शन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  यह ईडी की रूटीन कार्रवाई है जो चलता रहेगा. तेजस्वी ने कहा कि हम इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. गौरतलब है  यह निर्माणाधीन मॉल बिहार का सबसे बड़ा मॉल माना जा रहा था जिसके बनने से पहले ही ग्रहण लग गया है..

गौरतलब है कि सबसे पहले इस मॉल की जमीं भरने के लिए चिड़िया घर की मिटटी के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ.फिर  भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास बन रहे लालू यादव परिवार के इस  चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा था. लेकिन अब ईडी ने इसे सील कर दिया है.

बेली रोड स्थित यह जमीन पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के नाम पर है. इस जमीन का सर्किल रेट 44.7 करोड़ रुपए है.लेकिन इसे लालू यादव की कंपनी लारा प्रोजेक्ट ने वर्ष 2005-06 में महज 65 लाख रुपए में खरीदी थी. मॉल की जमीन के बारे में सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ही खुलासा किया था. तब उन्होंने इस जमीन पर मॉल बनने का काम शुरू होते ही इसकी मिट्टी 90 लाख रुपए में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था. इस मामले में ईडी तेजस्वी और राबड़ी से पूछताछ कर चुकी है.

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.