मुझको दुनिया वालों माफ करना, मैं नशे में हूँ , ससहरसा में बह रही है शराब की नदियां, 569 बोतल अंग्रेजी शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार, सोमवार को हुई थी 1500 से अधिक विदेशी शराब की बोतल की बरामदगी, दो कार और तीन शख्स की हुई थी गिरफ्तारी
सिटी पोस्ट लाइव,सहरसा : आज उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली। गुप्त सूचना पर उत्पाद आधीक्षक अशरफ जमाल, उत्पाद निरीक्षक, प्रभुनाथ सिंह, एसआई अरुण कुमार रॉय, एएसआई राजेन्द्र कुमार सहित जवानों ने सहरसा के महिषी थाना के बघवा गाँव निवासी सुभाष यादव के घर की घेराबंदी कर के एक तरफ जहां 569 अंग्रेजी शराब हाफ की बोतलें बरामद की, वहीं कारोबारी सुभाष यादव को भी धर दबोचा। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने कहा कि झारखण्ड और हरियाणा से भारी मात्रा में शराब सहरसा पहुंच रही है और उसे खपाया भी जा रहा है। उनका विभाग क्षमता से अधिक दिन-रात अभियान चला रहा है। जिसके परिणाम भी मिल रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर शराब की इतनी बड़ी खेप सहरसा पहुँच कैसे रही है? शराब के कितने बड़े-बड़े कारोबारी हैं जो फुटकर धंधे चला रहे हैं। सहरसा की स्थिति देखकर तो लगता है कि बिहार में शराबबंदी का सबसे मीठा फल सहरसा के कारोबारी खा रहे हैं।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.