सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एनएचएम) के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए मंगलवार को एडवाइजरी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जिन व्यक्तियों में बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने की शक्ति खत्म, स्वाद की शक्ति खत्म, सांस लेने में कठिनाई, दस्त, पेट की तकलीफ आदि लक्षण दिखाई देता है या इनमें से कोई भी शिकायत हो तो निबंधित चिकित्सक के मार्गदर्शन में इस प्रकार की दवाओं का सेवन प्रांरभ किया जा सकता है। इसमें बुखार होने पर एक गोली पैरासीटामोल, विटामिन सी टैबलेट सेलिन एक गोली दिन में एक बार, डॉक्सीसिलीन एक गोली, जिंक टैबलेट एक गोली, सहित अन्य शामिल हैं।
इसके अलावा दिन में पांच बार गुनगुना पानी में नमक डालकर या बेटाडीन से गरारा करें। एक ग्लास हल्दी वाले दूध का सेवन करें। उन्होंने कहा कि निकट के निबंधित चिकित्सक से तुरंत संपर्क कर तथा मार्गदर्शन प्राप्त करें। साथ ही परिवार के हर सदस्य का कोविड-19 टेस्ट अवश्य करायें तथा कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन करें।
Comments are closed.