City Post Live
NEWS 24x7

सेना के जवान के खाते को हैक कर तीन लाख रुपये की अवैध निकासी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: साइबर अपराध की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद साइबर अपराधी लोगों के खाते से बेखौफ पैसों की अवैध निकासी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें साइबर अपराधियों ने इंडियन आर्मी में कार्यरत सुधीर कुमार के खाते को हैक कर तीन लाख रुपये की अवैध निकासी की है। इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना की छानबीन की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नामुकम थाना क्षेत्र में रहनेवाले इंडियन आर्मी में कार्यरत सुधीर कुमार के अनुसार 31 मार्च को वे ड्यूटी पर थे।

इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। जिसमें कॉल करनेवाले ने कहा कि आपके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हुई है। उन्होंने कहा कि मैने पैसा नहीं निकाला है। मैसेज देकर बताते हैं। मैसेज में जब उन्होंने निकासी का मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गये। इसके बाद कॉल करनेवाले ने उन्हें कहा कि घबराएं नहीं, आपका पैसा वापस हो जायेगा। इसके बाद तीन बार में 25 हजार रुपये कुछ-कुछ देर में खाता में आये। पैसा वापस आने के बाद भी वह कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद कुछ देर में उनका एटीएम ब्लॉक होने का मैसेज आया। जब उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल किया तो कहा गया कि सिक्यूरिटी के लिए एटीएम बंद किया गया है। इसे चालू करना है तो एक ओटीपी नंबर अभी मोबाइल में आयेगा। उसे बताने पर चालू हो जायेगा। 25 हजार रुपये वापस होने पर विश्वास कर जब उसे ओटीपी नंबर दिया गया तो फौरन ही खाते से तीन लाख रुपये की निकासी कर ली गई। इसके बाद उक्त मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आने लगा। गौरतलब है कि साइबर अपराधी आम लोगों के खाते से अवैध निकासी करने के लिए हर दिन नये तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। खाते की राशि को हैक कर एफडी कर लोगों को झांसा में लिया जा रहा है। इसके लिए रांची पुलिस ओटीपी नहीं बताने के लिए जागरूक भी कर रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.