सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर ही पेशेंट से राशि लेंगे। माइल्ड, सेवियर और वेरी सीनियर पेशेंट के लिए अलग-अलग चार्जेस निर्धारित किए गए हैं।
Read Also
बैठक में उपायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों को कोविड पॉजिटिव मरीजों की अद्यतन स्थिति के बारे में फैसिलिटी एप्प के माध्यम से अपडेट करने का निर्देश दिया। नए एडमिट पेशेंट की जानकारी, डिस्चार्ज हुए पेशेंट की रिपोर्ट को लगातार अपडेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अस्पताल अपने लोजिस्टिक्स यथा पीपीई किट, वेंटिलेटर, ऑक्सिजन सिलिंडर इत्यादि की भी पूरी अपडेट तैयार रखेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार उनका इस्तेमाल किया जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता , कार्यपालक दंडाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी सहित मेडिका, राज हॉस्पिटल, मेदान्ता सहित अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.