रीती रिवाज के अनुसार परम्परिक तरीके से परिवार के लोग मुहल्ले के ही पीपल के पेड़ पर घंटा टांगने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान सरकारी चापाकल पर नहाने को लेकर विवाद हो गया.मुहल्ले के ही कुछ अपराधिक तत्व मामूली बात को लेकर उलझ गए और गोलीबारी शुरू कर दी. ताबड़तोड़ की गई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घटना के बाद गावं में तनाव बना हुआ है.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की सुबह मामूली विवाद में गोलीबारी होने की खबर आई है.पुलिस के अनुसार मामूली विवाद में हुई गोलीबारी में दो लोगों को गोली मार दी गई है.घायलों का ईलाज चल रहा है .मंगलवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने आरा के नवादा थाना क्षेत्र के पुलिस लाईन राम नगर ईलाके में दो लोगों को गोली मार कर असामाजिक तत्वों ने घायल कर दिया.. पुलिस लाइन-राम नगर इलाके में चापाकल पर नहाने के दौरान हुए मामूली विवाद में गोलीबारी शुरू कर दी गई.
ग्रामीणों के अनुसार जितेंद्र पाण्डेय के पिता का निधन छह दिन पहले हुआ था .रीती रिवाज के अनुसार परम्परिक तरीके से परिवार के लोग मुहल्ले के ही पीपल के पेड़ पर घंटा टांगने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान सरकारी चापाकल पर नहाने को लेकर विवाद हो गया.मुहल्ले के ही कुछ अपराधिक तत्व मामूली बात को लेकर उलझ गए और गोलीबारी शुरू कर दी. ताबड़तोड़ की गई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस घटना में राम नगर निवासी जितेन्द्र पाण्डेय और उनके भतीजे राकेश पाण्डेय को गोली लग गयी. गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दोनों घायलों को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है.
Comments are closed.