सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र एवं कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने सयुंक्त रूप से नगर भवन में बैठक कर विस्तार से जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोविड का द्वितीय लहर का ट्रेंड पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है। ज़िला में भी कोरोना का रफ़्तार दुगुना तेजी से रिकॉर्ड किया गया है। अगर हमलोग अभी सतर्क व सावधान नहीं हुए तो आने वाले समय भयावह स्तिथि हो सकती है। उन्होंने कहा लोगों में जागरूकता का स्तर में गिरावट व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में लापरवाही देखी गई है। उन्होंने बताया सरकार के नए गाइड लाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने या सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दैनिक जीवन में मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन जरूर करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व मनाने की पाबंदी नहीं है परंतु निजी तौर पर अपने अपने घरों में मनाये।
गुरुवार को हुए बैठक में जारी निर्देशों के आलोक में डीसी ने बताया की सरकार द्वारा आगामी त्योहारों में किसी प्रकार की जुलुस,सामूहिक कार्यक्रम आदि की छूट नहीं दी गयी है । उन्होंने कहा की कोरोना महामारी का प्रसार तेज गति से हो रहा है इसपर यह आवश्यक है की लोग सजक व सुरक्षित रहेद्य इस बाबत उपायुक्त ने किसी प्रकार के भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक लगाने की बात कहीद्य उन्होंने कहा लापरवाही व गैर जिम्मेवाराना कृत्यों से हम अपने साथ साथ अपने परिवार को भी जोखिम में डाल सकते है। इसलिए यह जरूरी है कि हम गाइडलाइन के अनुरूप प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करेद्य हमेशा मास्क एवं दो ग़ज़ दूरी का पालन करेद्य यह लड़ाई सामुहिक एवं लोगों की भागीदारी से ही सम्भव है इसे समझना होगा।
Comments are closed.