सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने मॉब लीचिंग की घटनाओं पर रोकथाम के लिए गुरुवार को ऑडियो संदेश जारी किया है। इसमें पुलिस की ओर से अपील की गई है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में न लें। किसी के उकसाने या अफवाह फैलाने पर बेवजह किसी पर हमला या मारपीट नहीं करें। किसी भी तरह की सूचना आये तो पुलिस को जानकारी दें और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराये। रांची में हाल में सामने आई मॉब लिंचिंग से संबंधित दो घटनाएं और भीड़ द्वारा मारपीट की अन्य घटना के मद्देनजर संदेश जारी कर अपील की गई है।
Read Also
साथ ही पुलिस की ओर से थाना स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान से थाना स्तर पर हर समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रांची में बीते आठ मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की चोरी का आरोप लगा भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी थी। जबकि दूसरी घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र में बीते 14 मार्च को चोरी के आरोप में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले रांची पुलिस ने पोस्टर भी जारी किया था।
Comments are closed.