बाइकर्स गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 हजार की मांगी थी फिरौती
सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों पटना की सड़कों पर बाइकर्स गैंग काफी सक्रीय मालूम पड़ रही है. आये दिन अपने कारनामों से पुलिस के नाक में दम कर रखा है. पुलिस प्रशासन लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई करती चली आ रही है लेकिन फिर भी इनका आतंक ख़त्म होने का नाम ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार बाइकर्स गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लेकिन चौकस मनु महाराज की टीम ने उस पर पानी फेर दिया. जानकारी के मुताबिक गैंग के सदस्यों ने पटनासिटी के चौक स्थित गुरुगोविंद सिंह पथ में एक युवक को बाइक से टक्कर मार दी और फिर उससे हर्जाने के तौर पर 50 हजार की फिरौती मांगने लगा. साथ ही उसे बंधक भी बना लिया. जब ये खबर एसएसपी मनु महाराज तक पहुंची तो त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर बाइकर्स गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि बाइकर्स गैंग द्वारा बंदी बनाए गए प्रियांशु को सकुशल बरामद कर, उसके घरवालों को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से प्रियांशु की बाइक व चेन भी बरामद की गयी है. मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्त किये गए सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है साथ ही उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.वहीँ दूसरी एक घटना में पटना पुलिस ने चौक, बाईपास व मालसलामी थाना के इलाकों से लूट की वारदात में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि फ्रूट व्यवसायी से और एक अन्य व्यवसायी से तीन-तीन लाख रुपये लूटे गये थे, जिस मामले में पुलिस को लुटेरों की तलाश थी. सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लूट की रकम के साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल व अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं. दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के आलाधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Comments are closed.