सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: सेन्ट्रल कोल फिल्ड लिमिटेड (सीसीएल) बनियाडीह एरिया के ओपेनकास्ट माइंस और समीपवर्ती इलाके में कोयला की चोरी की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को छापेमारी की। पुलिस ने तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया।
Read Also
बताया गया है कि एसडीपीओ ने नरेंद्रपुर और बाबाजी कुटिया रोड पर छापेमारी की। छापेमारी में कोयला लदी कई बैलगाड़ी और कोयला लदी दो बाइक को जब्त किया गया। छापेमारी में जब्त कोयला को सीसीएल के डंप में भेज दिया गया है।
बताया गया कि विगत तीन माह से कोयला चोरी रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और सीसीएल के संयुक्त अभियान के तहत जहां हर रोज अवैध खदानों की डोजरिंग हो रही है वहीं, तीन एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके बावजूद कोयला चोरी थम नहीं रही है।
बताया गया है कि शाम ढलते ही सीसीएल के माइंस से कोयला चोरी की वारदातें शुरू हो जाती हैं। इतना ही नहीं फेस के पास डोजरिंग किए गए तीन-चार अवैध खदानों को भी माफियाओं ने खोल दिया है। इससे भी कोयला निकाला जा रहा है। इस संबंध में डीएसपी ने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ काईवाई जारी रहेगी।
Comments are closed.