सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: राज्य के कृषिमंत्री बादल ने कहा है कि राज्य में किसानों की भागीदारी सकल घरेलू उत्पाद में 12 फ़ीसदी है जिसे सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए 20प्रतिशत तक लाना चाहती है। वे चाईबासा में कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजनाओं का लाभ बीमा कंपनियों ने किसानों को नहीं दिया इस कारण राज्य सरकार ने अपने बजट में ही किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए राशि का प्रावधान कर दिया है। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों को लेना चाहिए और अपने उत्पादनों को बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहिए।
मेले में उपस्थित किसानों को सांसद गीता कोड़ा समेत सभी विधायकों ने भी किसानों को संबोधित किया। संसद गीता कोड़ा ने जहां किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं कोल्ड स्टोरेज बनवाने की जरूरत बताई वही विधायक दीपक बिरुवा ने किसानों के लिए और भी सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत बताई।
Comments are closed.