City Post Live
NEWS 24x7

गुरुग्राम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा का हुआ स्वागत समारोह का आयोजन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आज गुरुग्राम के झाडसा गाँव में काँग्रेस पार्टी के संघर्षशील, समर्पित एवं दशकों से कांग्रेस पार्टी की आवाज उठाते रहने वाले युवा नेता प्रदीप सिंह जैलदार के निवास पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में गुरुग्राम जिला एवं हरियाणा प्रदेश के अन्य हलकों से अनगिनित समाजसेवी, वरिष्ठ नेतागण व हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं प्रदीप जैलदार को काफी समय से जानती हूँ, बहुत लम्बे समय से, दशकों से इन्होने कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष किया है, एक तरह से युवा उम्र से ही कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया दिया था, आज जब मैं इनके बड़े बेटे से मिली, जो इतना बड़ा हो गया है तो एहसास हुआ की छोटा भाई भी इतना बड़ा हो गया है ।

प्रदीप जी ने कांग्रेस पार्टी में बहुत मेहनत की,बहुत लम्बा संघर्ष किया, लेकिन कई बार हालत ऐसे पैदा हो जाते है की हम उसे अब किस्मत कहें या कुछ और जो सम्मान और स्थान प्रदीप जैलदार को मिलाना चाहिए था, वह नहीं मिला। उन्होंने कहा की आज मैं इस मंच से कहना चाहूंगी की प्रदीप जैलदार की कांग्रेस पार्टी के लिए जो कमिटमेंट थी, जो समर्पण थी उसे देखते हुए जब इन्होने मुझे बताया मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं हूँ तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की ऐसा सच्चा, समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ता कांग्रेसी छोड़ कैसे सकता है? लेकिन मैं प्रदीप जैलदार की सच्चाई की दाद देती हूँ की मुझे जानकारी नहीं होने के बाद भी इन्होने कांग्रेस पार्टी से अपनी नाराजगी और पिछले विधानसभा में भाजपा को समर्थन करने की बात बता दी और आज यहाँ इकट्ठा हुए ये हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के ऐसे समर्पित कार्यकर्ता है जिसके वजह से कांग्रेस पार्टी आज भी पुरे देश में अपनी जड़ें जमाये हुए है । उन्होंने कहा की आने वाला समय प्रदीप जैलदार जैसे युवा, समर्पित एवं निष्ठावान लोगों का है । हम सबको मिलकर देश में चल रही जुमलेबाजी और झूठ का मुकाबला करना है। कुमारी सैलजा ने इस भव्य कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा की आज मैं इस मंच से कहती हूँ कि आने वाले कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों में प्रदीप जैलदार सक्रीय रूप से भाग लेंगे और इनके द्वारा आज जोड़े गए ये सैकड़ों कार्यकर्ता भी हमारी पार्टी की लड़ाई लड़ेंगे । उन्होंने ने अंत में कहा कि प्रदीप सिंह जैलदार ऐसे नेता है जो सत्ता की ओर नहीं, संघर्ष की ओर खड़ा होते है, और यही सच्चे नेता की पहचान है ।

स्वागत समारोह में बोलते हुए प्रदीप सिंह जैलदार ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरी टिकट काट देने के बाद मन में नाराजगी जरूर आ गई थी जिसके वजह से मैंने अपने साथियों समेत काँग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध दर्ज करने हेतु भाजपा का समर्थन कर दिया था क्योंकि मेरे लम्बे राजनीतिक जीवन में बचपन से ही अपने पिता के परम्पराओं को आगे बढ़ाते हुए मैंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया था । पिछले तीन दशकों में मुझे चौथी बार पार्टी द्वारा टिकट का सबसे योग्य उम्मीदवार होते हुए भी प्रदेश काँग्रेस कमिटी के आपसी राजनीति के चलते मेरा टिकट काट दिया गया तो कार्यकर्ताओं को नाराज होना ही था । उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा की कोई सदस्यता नहीं ली थी । काँग्रेस बचपन से मेरा घर रहा है और अपने घर से दूर जाकर कोई कैसे सुखी और खुशहाल रह सकता है । उन्होंने बताया कि इस दौरान मैं प्रदेश काँग्रेस अध्यक्षा व अपनी बड़ी बहन कुमारी सैलजा जी से मिलता रहा, वह हर बार मुझे कहती कि भाई तुम सक्रीय क्यों नहीं हो रहे हो? तब मैंने उन्हें सभी स्थितियों से अवगत कराया तो बोलने लगी कि हमने तो ना आपको पद मुक्त किया है ना पार्टी से निकाला है, आप बस पहले की तरह सक्रीय हो जाओ और इसी उदेश्य से आज मैंने आज अपनी बड़ी बहन को अपने घर पर बुलाया है। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथ खड़ा कर प्रदीप सिंह जैलदार का समर्थन किया और हर संघर्ष में साथ देने का वादा किया ।

स्वागत समारोह में निम्नलिखित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे
सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार, डॉ. अजय सिंह, पूर्व प्रत्यासी, VP पीसीसी,कमलवीर यादव, पूर्व प्रत्यासी, बादशाहपुर, भूप सिंह कटारिया, पूर्व प्रत्यासी, हथिन, बलजीत कौशिक, फरीदाबाद ज्ञानचंद आहूजा, सतबीर खटाना, संदीप खटाना, महेश घोडारोप, नेत्रपाल अधाना, निर्मला यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, रश्मि शर्मा, सुनीता सहरावत, राष्ट्रिय सचिव, महिला कांग्रेस, मोहम्मद नौशाद, राष्ट्रीय सचिव, नरेश शर्मा , मनोज ज़ैलदार, अमन ज़ैलदार,शीशराम नम्बरदार, कमल नम्बरदार, चौ. गजेन्द्र सिंह नम्बरदार, वीरेन्द्र सिंह नम्बरदार, वीरेंद्र सैनी, चौ. सुखबीर सिंह ठाकरान, राजबीर ठाकरान, पूर्व सरपंच, नित्यानंद स्वामी, सतवीर नाथ महाराज, मुकेश शौक़ीन, नरेंदर महलावत, कृषण महलावत, शेर सिंह महलावत, रमेश, सातवी त्यागी, भौआपुर, सतवीर मोहम्मदहेडी, लायकराम, पूर्व सरपंच, मोहम्मदपुर, पूर्व सरपंच रामपाल, ब्रह्म सिंह राठी, राकेश भडाना, फरीदाबाद, सुमित गौड़, एडवोकेट फखरुद्दीन, डॉ. हिम्मत यादव, राजेश अम्बरसर, कलायत, सुरेश ढंडा, रमेश शर्मा, खंडवाला, प्रवीण शर्मा, हक्दारपुर, एडवोकेट अशोक टांक, सुभाष जुडोला, राजबीर पालना, भारत सिंह तोंगद, बसंत बादशाहपुर, गोप पाहवा, हाजी नुशरत खान, महेश घोडारोप, मोहम्मद बिलाल, मास्टर महावीर, हंसा तिवारी, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव, श्री कृष्ण शर्मा, AICC, ओमबीर भोडा, जगपाल कटारिया, रमेश ढोल, प्रवीण शर्मा, प्रदीप कटारिया, विजयपाल खटक, जगदीश गुगानिया, जिला अध्यक्ष, प्रजापति समाज, राजेन्द्र, शेर प्रताप शेरी, देवेंदर देवी, अशोक चकलेश्वर, जिला अध्यक्ष, मथुरा, अनिल तेवतिया, विशाल टोकस, गीतानंद, कन्हई, प्रदीप दहिया, रवि, शनि, बिट्टू, लाला, गुरमीत हंस, राकेश शर्मा, ब्रह्मपाल गुज्जर, भगवान मालिक, भूप सिंह, मंडोला, महेंद्र भुक्कल, त्रिलोक भरद्वाज , जीतू हेलीमंडी, भगत महलावत, मुनिंदर भरद्वाज.

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन* की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.