City Post Live
NEWS 24x7

4 लाख 23 हजार सहित 381 पेटी शराब जब्त, 5 कारोबारी भी चढ़े पुलिस के हत्थे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, ब्यूरो रिपोर्ट प. चम्पारण : शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि की प. चम्पारण के बेतिया पुलिस अधीक्षक सहित एएसपी, डीएसपी व थानाध्यक्ष भी पीछे नहीं है। जैसे ही पुलिस को भनक लगती है। वैसे ही त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित कारोबारियों को धर दबोते हैं। पुलिस ने रविवार की रात्री जिला पुलिस कप्तान जयंतकांत के नेतृत्व मे एएसपी अभियान शिव कुमार राव, डीएसपी पंकज कुमार रावत, जगदीशपुर थाना, नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। जिसकी पुष्टि करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने कहा कि गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। उस क्रम में उतरी तेलूवा पंचायत के बद्री यादव के घर से भारी मात्रा मे बिदेशी शराब व स्पिरिट बरामद किया।पुलिस के हत्थेइस सघन अभियान मे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुयी है। 381कार्टून विदेश रॉयल स्टेंग शराब के साथ सात ड्राम मे 1400 सौ लीटर स्पिरिट बरामद किया गया। साथ ही दो बाईक एक बुलेरो, एक स्कार्पियो जप्त किया गया। वही नगद 4 लाख 23 हजार रुपया भी बरामद किया गया है। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि निवासी सिपाही यादव पिता हरेंद्र यादव, उत्तर तेलुआ चकला टोला निवासी बागेश्वर यादव पिता बद्री यादव, अनिल यादव पिता बद्री यादव, नोतन थाना के मरअहवा निवासी अमरजीत यादव पिता कपील यादव व गौरी यादव पिता ठाकुर यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस कारोबार मे अन्य लोगो के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है। गिरफ्तार शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस छापेमारी टीम के सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.