City Post Live
NEWS 24x7

अब नयी नियमावली के आधार पर होगी शिक्षकों की नियुक्ति

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में अब नई नियमावली के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। विधानसभा में भाजपा के भानु प्रताप शाही के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार की नियमावली की खामियों के कारण 600 से ज्यादा कोर्ट मामले लंबित हैं इसके समाधान के लिए सरकार नई नियमावली बना रही है। इसी के आधार पर अब शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही  ने सरकार से पास शिक्षकों की रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की मांग की। विपक्ष सहयोग करेगा। जवाब में मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सब जानते हैं कि पूर्ववर्ती शासन काल में राज्य के पारा शिक्षक और पास पारा शिक्षकों का क्या हश्र हुआ था।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जेटेट बस एक पात्रता परीक्षा है। केवल इसके आधार पर नियुक्ति नहीं होती है। इसके लिए नियमावली तैयार की जा रही है। यह प्रक्रियाधीन है। इसे बन जाने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से जेटेट पास की नियुक्ति करने और नहीं करने के मामले में कुछ भी नहीं कहा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.