City Post Live
NEWS 24x7

नगर निगम क्षेत्र के जोन 01 व जोन 02 के पेयजलापूर्ति योजना को करे सुदृढ़ः उपायुक्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को सुदृढ़ व दुरुस्त करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने वर्तमान में शहरी क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों व आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसका उचित ध्यान रखा जाय एवं सभी आवश्यक व्यवस्था पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करते रहे। साथ ही पेयजल से जुड़ी शिकायतों का लगातार निराकरण करने का निर्देश नगर निगम व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पानी की अहमियत और जरूरत को हम दरकिनार नहीं कर सकते हैं। खासकर देवघर में जिसका 70 फ़ीसदी एरिया ड्राई जोन में तब्दील हो गया हो वहां पानी और जलापूर्ति के योजनाओं पर विशेष रूप से कार्य करने की जरूरत है। ऐसे में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने नगर विकास विभाग द्वारा पुनासी जलाशय योजना को नगर निगम से जोड़कर  देवघर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों व एजेंसी को दिया, ताकि डब्ल्यूटीपी और जी एस एल आर के तहत पुनासी डैम से इसे जोड़कर शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे जलापूर्ति की जाएगी।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त   मंजूनाथ भजंत्री ने नगर निगम व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए पानी का संरक्षण जरूरी है। इस हेतु वर्षा जल संचयन करना सबसे आसान व कारगर तरीका माना जाता है। ऐसे में आवश्यक है कि आपसी समन्वय के साथ आप सभी शहरी क्षेत्र के ड्राई जोन क्षेत्र को चिन्हित करते हुए पहले लोगों को जल की एक-एक बूंद के महत्व के प्रति जागरूक करें और वर्षा जल संचयन को घरों में संग्रहित करने की व्यवस्था को सुदृढ़ करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में हम सभी को मिलकर पुराने जलस्त्रोतों, तालाबों के रखरखाव, साफ सफाई के बारे में भी जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि घटते जल स्त्रोतों को बचाया जा सके।

इसके अलावे बैठक के पश्चात उपायुक्त   मंजूनाथ भजंत्री ने पुनासी डैम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि डैम का जल का स्तर भी काफी ऊंचा है जो कि शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति करने के लिए काफी है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि पुनासी से एक 11 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन विस्तारीकरण की जाएगी और अंधरी गादर में डब्ल्यूटीपी बनाया जाएगा। वही अंधरी गादर से 24 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाकर देवघर तक पानी लाया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.