सिटी पोस्ट लाइव : नए कृषि कानूनों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारीफ करते हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी इसे अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने की बात कहते हैं. मतलब एक तरफ हां तो दूसरी तरफ ना जैसी स्थिति बन गई है. दरअसल यह बयान जद-यू के महासचिव केसी त्यागी ने दिया है. उनका कहना है कि कृषि कानूनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देना चाहिए. बता दें पिछले दिनों जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात करने दिल्ली गए थे तो, उस वक्त उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा था कि ये कानून किसानों के हित में हैं. उनकी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के साथ है.
लेकिन अब जद-यू के महासचिव का बयान उनके विपरीत है. दरअसल बनारस पहुंचे केसी त्यागी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों का मुद्दा जायज है और ऐसा नहीं कहा जा सकता कि यह 6 साल में हुआ है. यह कई साल से चला रहा है. लंबी गुलामी और लंबे शोषण का नतीजा है. हम चाहते हैं कि किसान संगठन और सरकार मिलकर इसका कोई हल निकालें. उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से प्रस्ताव है कि डेढ़ साल के लिए इस मामले को पुट आफ (स्थगित) किया जाय लेकिन हमारा मानना है कि अनिश्चितकालीन के लिए इसे पुट आफ कर देना चाहिए.
Comments are closed.