सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मार्च का महीना शुरू हो चुका है. बीते फरवरी माह से तापमान में अचानक बढ़ोतरी होने लगी है।अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस साल गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। फरवरी में ही ओडिशा और झारखंड के शहरों में जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। झारखंड में जमशेदपुर और पलामू सबसे गर्म रहे। इन दोनों शहरों का तापमान 36.8 डिग्री रहा. वहीं धनबाद, बोकारो और रामगढ़ का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा। रांची और हजारीबाग का तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
उधर, देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना भी बनी हुई है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर 3 और 4 मार्च को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया और कश्मीर में शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं.
Comments are closed.