City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे गिरिराज सिंह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के तेघड़ा गौशाला में आयोजित चार दिवसीय भीख राय मेमोरियल 67वी बिहार राज सीनियर वॉलीबॉल महिला और पुरुष चैंपियन सिंह प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है । फाइनल मुकाबले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उसका उत्साह वर्धन भी किया। इस टूर्नामेंट में राज्य भर के 19 महिला टीम और 41 पुरुष की टीम हिस्सा ले रही है।

आज फाइनल मुकाबला पुरुष में हाजीपुर और समस्तीपुर के बीच खेला जाना है वहीं महिला वर्ग में भागलपुर और सारण के बीच फाइनल मुकाबला हो रहा है। इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल की दिशा में भी उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा की खेल एक तरफ जहां लोगों को स्वस्थ रखने में कारगर सिद्ध होता है तो वही भेदभाव मिटाकर भाईचारा एवं प्रेम जगाने में भी खेल का अहम योगदान रहता है । देखा जाए तो राजनीति में आपसी प्रतिद्वंद्विता हो सकती है लेकिन खेल मैं पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही खिलाड़ी जीत या हार के बावजूद भी एक दूसरे से गले मिलते रहते हैं। बेगूसराय में खेल को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बेगूसराय खेल के मामले में देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा सके।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.