City Post Live
NEWS 24x7

विधि व्यवस्था का जायजा लेने देर रात्रि जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा निकली सड़क पर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सीतामढ़ी में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों के बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बिना किसी सूचना और पुलिस के डीएम स्वय जिलावासियों का जायजा लेने सड़क पर दिखी। जिलाधिकारी को देर रात्रि सीतामढ़ी की सड़कों पर देख जहां लोग अचंभे में थे। तो वही डीएम के गुजरते ही सुरक्षा में तैनात गस्ती दल के अधिकारियों में भी हड़कंप सा मच गया।

इस दौरान डीएम ने कई वाहनों की जाँच करवाई, तो कई वाहनों में बैठे लोगों से स्वयं पूछताछ भी करती दिखी। उन्होंने कई दुकानदारों से बातचीत कर व्यवस्था का फीड बैक भी लिया। शहर स्थित अस्पताल मोड़ से लेकर सम्पूर्ण सीतामढ़ी बाजार में डीएम पैदल ही चलकर विधिव्यवस्था का जायजा लेती रही। उन्होंने शंकर चौक, कारगिल चौक, किरण चौक, सीतामढ़ी बाजार, गौशाला चौक, मधुबन आदि जगहों का भ्रमण कर विधिव्यवस्था का जायजा लिया।

कई जगहों पर रुककर रात्रि गश्ती दल का भी फीड बैक लिया। जाँच के दौरान जब जिलाधिकारी को देखकर कई लोगो ने मास्क पहनना शुरू किया तो उन्होंने कोरोना संक्रमण एवम मास्क के महत्व को लेकर लोगो को जागरूक भी किया। कई वाहन चालक एवम यात्री ने जिलाधिकारी से वादा किया कि अब हमेशा मास्क का उपयोग करेगे एवम दुसरो को भी प्रेरित करेंगे। बतादे बीती चार दिनों में जिले में लगातार आपराधिक घटाओ से व्यवसायी और आम लोग दहशत में है। वही जिलाधिकारी के इस तरह के अभियान से लोगो मे सुरक्षा को लेकर नई आशा जगी है।

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.