City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पैक्स चुनाव व मतगणना हुआ संपन्न, नालंदा में 13 उम्मीदवारों के भाग्य का हुआ फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: नालंदा जिले के नूरसराय, रहुई, हिलसा, बिहार- शरीफ समेत कई प्रखंडो में पैक्स चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया. देर रात रहुई प्रखंड के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव पर 13 पैक्स अध्यक्ष पदों पर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी हो गया. मतगणना के दौरान रहुई प्रखंड में 1 बजे रात तक समर्थकों के जिंदाबाद से इलाका गुंजयमान रहा.

आपको बता दें कि, देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच रहुई में मतगणना हुई. जिसमें बरान्दी पंचायत से पैक्स उम्मीदवार मुकेश अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद यादव को 128 मतों से पराजित किया. वहीं, पतासंग से संजय कुमार ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी रामजी प्रसाद को 22 मत, मोरतालाब पंचायत से पैक्स उम्मीदवार प्रभात सिंह ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी लाल बहादुर सिंह को 80 मत, पेसौर पंचायत से पैक्स उम्मीदवार विधानचंद्र राय ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी गोरेलाल को 111 मतों से पराजित कर अपनी जीत का स्वाद चखा.

इनमें से तीन पंचायत में पैक्स उम्मीदवारों ने अपनी जीत की हैट्रिक लगाए. सभी ने जीत के बाद अपने पंचायत के जनता जनार्दन का अभिवादन किया और पंचायत के किसानों की समस्या को दूर करने का हरसंभव भरोसा दिया. इस शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने में बीडीओ रहुई विवेक कुमार, बीसीओ पूरन शर्मा के अलावा कई पदाधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों का अहम योगदान रहा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.