सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन (राजस्व संग्रहण) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णय तथा उससे संबंधित कार्रवाई की समीक्षा की गई।बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि धनबाद, गोविंदपुर, झरिया एवं निरसा में 219 बकायेदारों के पास बिजली विभाग का करोड़ों रूपया बकाया है। धनबाद में 102 वैसे उपभोक्ता है जिनका विभाग के पास एक लाख से अधिक रुपए का बिल बकाया है। इसमें श्री एक सहाय एवं प्रियदर्शी अशोक का 15 लाख से अधिक रुपया बकाया है। अशर्फी हॉस्पिटल 10 लाख, रिलायंस जिओ इन्फोकॉम 9 लाख 33 हजार, डॉक्टर समीर हाजरा 7.91 लाख, टाटा सर्विसेज 8 लाख 84 हजार, इनोवेटिव प्रॉपर्टीज 4 लाख 26 हजार सहित अन्य बकायेदारों का बिल लाखों रुपए में हैं। इसी प्रकार झरिया में 38 बड़े बकायेदारों में ज्योति पॉलीमर 13.72 लाख, विकास कुमार अगरवाला 3.49 लाख, चंद्रावती देवी (इनका मामला न्यायालय में लंबित है) का 10 लाख 46 हजार से अधिक रुपया बकाया है।
Comments are closed.