सिटी पोस्ट लाईव :शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे एक के बाद सीरियल बिस्फोट होने लगा.धडाम…. .धडाम,,,,धडाम .एक के एक तीन सौ सीरियल ब्लास्ट.पूरा ईलाका दहल उठा .घर से निकल भागे लोग .पता चला कि ये आतंकी हमला नहीं बल्कि सिलेंडर बिस्फोट है. दरअसल, एक ट्रक पर लोड 14.5 किलो के 436 और 19 किलो के 10 सिलेंडर में अचानक आग लग गई . एलपीजी गैस एजेंसी के गोडाउन में गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई.चंद मिनटों में आग बेकाबू हो गई. ट्रक पर लदे सिलेंडर एक-एक कर विस्फोट करने लगे .
आग इतनी तेजी से फैली कि गोडाउन में काम कर रहे कर्मियों को वहां रखे फायर इस्टुंगुसर को भी चालू करने का मौका नहीं मिला. ट्रक से गैस को अनलोड कर ग्राहकों को देने और वेंडरों के ठेले पर लोड करने के दौरान यह हादसा हुआ. सिलेंडर के परखचे तीन किलोमीटर दूर तक जाकर गिर रहे थे.- हादसे में कोई घायल तो नहीं हुआ .लेकिन आसपास के कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा. पास का केमिकल गोडाउन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.- सूचना मिलते ही अग्निशमन की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तकरीबन चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ट्रक और केमिकल गोडाउन के बीच दो दीवाल थी. ब्लास्ट में दोनों दीवाल टूट गई. सिलेंडर के उड़ने से गैस गोडाउन और आसपास के प्रतिष्ठानों के एसबेस्टस, कांच, दीवाल क्षतिग्रस्त हो गए. लगातार हो रहे ब्लास्ट और दूर-दूर तक गिर रहे सिलेंडर के परखचे से दहशतजदा सैकड़ों लोग कीमती सामान लेकर घरों से बाहर निकल आए. घंटों पूरे इलाके में अफरातफरी मची रही.एजेंसी के मालिक नंद कुमार ने बताया कि हादसे में करीब 25 लाख रुपए की संपति का नुकसान का अनुमान है.
Comments are closed.