City Post Live
NEWS 24x7

सिकिदरी घाटी में मवेशियों से लदा कंटेनर पकड़ाया, चार पशु तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिला पुलिस पशु तस्करों की एक और ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार को सिकिदिरी घाटी में पशु तस्करों की इस टीम को पकड़ा गया है। इस दौरान चार पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार राज्य के गया से पशुओं से लदा एक कंटेनर पश्चिम बंगाल जा रहा है। पशुओं से लगा कंटेनर डालटेनगंज, बालूमाथ, रांची और रामगढ़ होते हुए बंगाल पहुंचने वाला था। सूचना पर आवश्यक कारवाई हेतु डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला थाना प्रभारी बैजनाथ ओझा , पुलिस निरीक्षक गोला संजय कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
इसके बाद सिकिदिरी घाटी, चितरपुर रोड एंव मांडू रोड में पुलिस ने 12 घंटे पहले ही पूरा जाल बिछा दिया। सोमवार को संदिग्ध कंटेनर सिकिदिरी घाटी से गोला की ओर आ रहा था। इसी सूचना के आलोक में पुलिस के द्वारा गोला डीवीसी चौक में सिकिदिरी घाटी से आने वाले रास्ते में चेकिंग लगा दिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उस कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर को चेक किया गया तो उसमें चार पशु तस्कर जिसमें गया जिला निवासी मो गेजाली खान, रोहतास निवासी नासिम अंसारी, धनबाद निवासी मो मेराज खान और औरंगाबाद जिला निवासी शहजाद अंसारी शामिल थे को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कंटेनर को चेक किया गया तो उसमें करीब 42 मवेशी मौजूद थे। इस संबंध में गोला थाना के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.