City Post Live
NEWS 24x7

हाईकोर्ट ने उर्दू शिक्षकों की सीधी भर्ती मामले में सरकार से मांगा जवाब 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने उर्दू शिक्षकों की सीधी भर्ती मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार से जवाब मांगा गया है। जेएसएससी की ओर से राज्य में हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। लेकिन इस मामले में उर्दू विषय के शिक्षकों की सीधी भर्ती से नियुक्ति नहीं हो पाई है। आफताब आलम ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि उर्दू को छोड़कर अन्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। लेकिन उर्दू के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसलिए सीधी भर्ती के जरिए इन पदों पर नियुक्ति की जाए। दूसरी ओर जेएसएससी की ओर से कहा गया कि कि यह सरकार का नीतिगत मामला है। इस पर अदालत की ओर से सरकार से जवाब मांगा गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.