City Post Live
NEWS 24x7

वाचनालय में पलामू से संबंधित पुस्तकों को रखा जाएगा: उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को सूचना भवन के वाचनालय, प्रेस लॉज, प्रदर्शनी गैलरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रेस रूम को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वाचनालय में पलामू से संबंधित पुस्तकों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सूचना भवन के वाचनालय में पलामू से जुड़ी संदर्भ पुस्तकों को रहने से शोधार्थियों को पलामू के संदर्भ में शोध करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही जिले के बाहर के लोगों को भी पलामू पर शोध करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ पुस्तकों का जीवन में बड़ा महत्व है। ऐसी पुस्तकों के अध्ययन से एक ओर जहां ज्ञान की प्राप्ति होती है, वहीं शोध कार्य करने में भी लाभ होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति, ज्ञानी पुरुष ही समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है और उसे सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.