City Post Live
NEWS 24x7

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई चोरीकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के तुपुदाना ओपी पुलिस वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स में हुई लाखो के मोबाइल होम थियेटर सहित अन्य सामानों की चोरी मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने टेक्निकल सेल व  गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों तुपुदाना निवासी आशिश कुमार अमन कुमार व एक अन्य शामिल है। वहीं, इन चोरों से चोरी गई मोबइल, होम थियेटर ,चार्जर, हेड फोन सहित अन्य सामान खरीदने वाले अन्य तीन भी शामिल है जिसमें है। इस मामले में भुक्तभोगी वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक बिट्टू वर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर की रात में रोज की तरह वे अपनी दुकान बंद कर घर चल गये थे, दूसरे दिन सुबह में जब वो दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टुटा हुआ देख बाद में दुकान के अंदर गये तो देखा की उनकी दुकान से करीब पांच लाख रुपये का मोबाइल, होम थियेटर, नकदी, 30 हजार सहित सारे सामानों की चोरी हो गई है। बाद में उन्हेंने तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज कराया था। जिस पर अनुशंधान करते हुए पुलिस पहले चोरों द्वारा बिक्री की गई एक मोबाइल के खरीदार को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह शुधा काम्प्लेक्स से खरीदा है।

वहां से पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया। इस प्रकार एक के बाद एक कर कुल छह आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। हालांकि, शुधा कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने चोरी की उक्त मोबाइल को बिल के साथ खरीदी व बिक्री किया था। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में दुकान के संचालक ने कहा कि चोरी की इस घटना से उनकी कमर टूट गई। वहीं, दुकानदारों ने कहा कि रात में लगातार गश्ती होनी चाहिए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार, मनीष कुमार, मो. फरहान, आशिष कुमार, आशीष्ज्ञ महतो और अरसद अंसारी के रूप में की गयी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.