City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में जेवरात लूटकर भाग रहा दो अपराधी गिरिडीह में गिरफ्तार, 86 लाख का जेवरात बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: दिल्ली में करोड़ों के जेवरात लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत  हजारीबाग रोड आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दिल्ली के रोहणी इलाके में करोड़ो के जेवरात लूट हुई थी. घटना रोहनी दिल्ली में बस पड़ाव के पास एक सोने की दुकान की थी. शटर काट कर 08 लोगों ने करोड़ो के जेवरात पर हाथ साफ किया था. इसके हिस्से का बंटवारा किया गया और अपने हिस्से का जेवरात लेकर दो अपराधी कालका मेल में जा चढ़े.इसकी सूचना एसीपी रोहनी के मिली. एसीपी की सूचना पर गिरिडीह जिला के हजारीबाग रेलवे स्टेशन की आरपीएफ ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के पाईकार निवासी पीटू शेख व नार्थ वेस्ट दिल्ली के जेजे कॉलोनी निवासी अहमद है. इनके पास से एक झोला एवं बैग मिला चेक किया गया तो सोना का गहना का एक गठरी वजन करीब 1किलो 800ग्राम, एक मोबाइल एवं ड्राय फ्रुटस का पैकेट पाया गया. यह सफलता हजारीबाग रोड आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पकंज कुमार की अगुवाई में मिली है. इस मामले की पुष्टि पंकज कुमार ने की है. बताया कि बरामद सोना का अनुमानित मूल्य लगभग 86,40,000/-रूपया है. बताया गया कि पकड़े गए अपराधी हत्या जैसी घटना के भी आरोपी हैं. बताया गया कि 16 जनवरी मध्य रात्रि लगभग 12ः54 में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार के मोबाइल सूचना आयी.

यह बताया गया कि दिल्ली में करोड़ो के जेवरात की लूट करने के बाद अपराधी भाग रहे हैं. अपराधी गाड़ी सं0- 02312 डाउन (कालका हावड़ा मेल) के ए-2  बोगी में हैं. अपराधियों का डोजियर भी एसीपी ने भेजा. सूचना के बाद   प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार दलबल के साथ हजारीबाग रोड स्टेशन पर आये. यहां से सुरक्षा नियंत्रण कक्ष धनबाद एवं कार्यरत स्टेशन मास्टर हजारीबाग रोड को सूचना देकर ट्रेन का ठहराव 05 मिनट अधिक करने की मांग की. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त ट्रेन हजारीबाग रोड स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 पर समय 01ः42 बजे आयी, तो हमलोग उक्त कोच को घेर कर टीटीई को साथ लेकर चेक किया तो दोनों पकड़े गए.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.