सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सरयू राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में समिति की सदस्य दीपिका पांडे सिंह के अतिरिक्त उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी और, जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के के बाद समिति के सभापति सरयू राय के द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के द्वारा विधानसभा को एक रिपोर्ट सौंपी गयी जो वर्ष 2010 और 11 में नोआमुंडी-बोकारो साइडिंग से 7000 मेट्रिक टन आयरन-ओर के चोरी के संबंध में था। मामले की निष्पक्ष जांच किसी बाह्य एजेंसी के माध्यम से कराने केलिए समिति के द्वारा प्रस्ताव 2013 में दिया गया था। उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इधर, कल झारखंड विधानसभा की जिला परिषद और पंचायती राज समिति की बैठक सभापति सरफराज अहमद की अध्यक्षता में हजारीबाग में हुई। इस बैठक में समिति के सदस्य अमित कुमार और पुष्पा देवी भी मौजूद थी। बैठक में समिति के द्वारा ज़िला परिषद व पंचायती राज विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समिति द्वारा योजनाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय पर योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य में आने वाली तकनीकी समस्याओं को आपसी तालमेल बना कर कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में पेयजल के कार्यपालक अभियंता को खराब चापाकलों को दुरूस्त करने के लिए कार्ययोजना बना कर पहले सर्वे कर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.