City Post Live
NEWS 24x7

भारी मात्रा में नक्सलियों ने छुपा रखे थे बम, स्थानीय लोगों की मदद से टली बड़ी घटना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

भारी मात्रा में नक्सलियों ने छुपा रखे थे बम, स्थानीय लोगों की मदद से टली बड़ी घटना

सिटी पोस्ट लाइव : गया में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने आमलोगों की सहायता से विफल कर दिया. दरअसल नक्सलियों द्वारा नहर में छिपाकर रखे गए शक्तिशाली केन बम को एसएसबी की बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर बड़े हादसे को होने से रोक दिया. घटना गया के आंती के कैथी गांव के पास की है. नक्सलियों ने जमीन के अंदर केन बम को बोरे में बंद करके छिपा रखा था जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद आंती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सबसे पहले दल-बल के साथ कैथी गांव पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद बम निरोधक दस्ता को सूचना दी. इस सूचना के बाद एसएसबी का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और आस-पास की जांच की, फिर सावधानी पूर्वक बोरे से बम को निकाल कर डिफ्यूज कर दिया. बम नरोधक दस्ता ने जब केन को तोड़ा तो उसमें भारी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन वायर मिले. अगर इस बम को नक्सली विस्फोट कराने में सफल हो जाते तो सुरक्षाकर्मी या आमलोगों को काफी नुकसानन पहुंच सकता था. बम डिफ्यूज करने के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम आस-पास के इलाकों मे भी सर्च कर रही है ताकि कहीं और अगर बम छिपाया गया हो तो उसे खोजा जा सके. गौरतलब है कि गया में इतनी भारी मात्रा में डेटोनेटर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.  वहीं पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं और भी डेटोनेटर नक्सलियों ने छुपाये तो नहीं हैं.

गया से आर. के. निराला की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.