सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: सिमडेगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में पीएलएफआई नक्सलियों ने पोस्टर चिपका हाल के लिए दिनों में पुलिस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर में लिखा गया है कि पुलिस प्रशासन होश में आओं. मुठभेड के नाम पर फर्जी एनकाउंटर करना बंद करें, बिचौलिया और ठेकेदार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें । संगठन फौजी कार्रवाई करेगी। पोस्टरबाजी एरिया कमांडर आकाश टाइगर के नाम की गई है. पोस्टर बाजी की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्टर को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान पीएलएफआई संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया है। पहला मुठभेड 19 दिसंबर को चाईबासा जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक पीएलएफआई उग्रवादी मारा गया। 21 दिसंबर को झारखंड पुलिस ने खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का 15लाख का इलामी जीदन गुड़िया को मार गिराया था। जिदन का पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद संगठन में दूसरा स्थान रखता था। इसके एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रांची पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर पुनई उरांव को मुठभेड में मार गिराया।
Comments are closed.