City Post Live
NEWS 24x7

कानून का मखौल उड़ाते मधुबनी के नौकरशाह ,आप खुद देख लीजिये जनाब !

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अधिकारी खुद नहीं करते यातायात नियमों का पालन

डीएम की गाड़ी पर भी नम्बर की जगह नेम प्लेट

सिटी पोस्ट लाईव :समाहरणालय मधुबनी में लगी इन तीन गाड़ियों को गौर से देखिए.पहली गाड़ी डीएम मधुबनी की है.दूसरी अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण अधिकारी की और तीसरी टाउन थाना मधुबनी की है.यातायात नियमों की अनदेखी का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है ?

वाहन अधिनियम का पालन इन अधिकारियों के द्वारा कितना किया जा रहा है ? यह बताने के लिए यह तीन तस्वीर ही काफी है. नियमतः जिन जगहों पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर रहना चाहिए,वहां अधिकारियों के नाम का बड़ा-बड़ा बोर्ड लगा हुआ है. गाड़ी के आगे कहीं भी वाहन का नम्बर अंकित नहीं है.

जो पुलिस कानून तोड़ने के आरोप में लोगों को पकड़ती है ,वह क्या कर रही है ? कैसे कानून की धज्जी उड़ा रही है ,जानने के लिए ये तस्वीर काफी है. टाउन थाना की गाड़ी को देखिये .इस पर न आगे,न पीछे गाड़ी का नम्बर कहीं नहीं अंकित है. नम्बर की जगह आगे-पीछे सिर्फ मोटे अक्षरों में पुलिस लिखा हुआ है.

ये  तीनों गाड़ियां वाहन अधिनियम की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.क्या इनके ऊपर वहां अधिनियम कानून लागू नहीं होता ? जिनके कंधों पर कानून का पालन कराने की जिम्मेवारी है,वही लोग जब कानून का इस तरह से माखौल उडायेगें तो फिर आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है,जिन्हें कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.आम लोग तो इन्हीं नौकरशाहों का अनुकरण करेगें .

दीपक कुमार 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.