City Post Live
NEWS 24x7

धान अधिप्राप्ति के कार्यों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहींः उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले के कृषक मित्रों को खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति योजनान्तर्गत लाभ उठाने के लिए धान अधिप्राप्ति को सरल एवं सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिनका लाभ सभी किसान मित्र उठाते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी धान की उपज का विक्रय कर सकते हैं।  धान अधिप्राप्ति की योजना के सरलीकरण के लिए कई कदम उठाये गये हैं। जिसके तहत किसान अपना निबंधन ई-उपार्जन-बाजार एप्प के माध्यम से विधिवत् कभी भी करा सकते है।  पूर्व से निबंधित ऐसे किसान भाई, जिनका मोबाईल नम्बर-बैंक खाता में परिवर्तन हो गया है। किसान का स्वयं पंजीकरण, उनके द्वारा समर्पित आवेदन की जाँच एवं अनुमोदन संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में सम्पन्न करा लिया जाएगा। निबंधित किसानों को धान बिक्री की तिथि एवं बिक्री केन्द्र  से संबंधित सूचना के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी।

धान क्रय के समय धान अधिप्राप्ति केन्द्र पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 प्रतिशत राशि का भुगतान धान अधिप्राप्ति के 48 घंटों के भीतर  के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में कर दिया जाएगा तथा शेष राशि का भुगतान अधिकतम एक महीने के भीतर कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी-जिला प्रबंधक-प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से तथा विभागीय हेल्पलाईन 0651-2341038, एवं हेल्पलाईन 1967/18002125512 पर सम्पर्क किया जा सकता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.