सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में पिछले 2 दिनों से मौसम ने करवट बदली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। धूप नहीं निकलने की वजह से सड़कों पर भी लोगों का आवागमन कम हो गया है। ठंड की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबक गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अचानक बढ़ी ठंड की वजह से गरीब मजदूरों को भी परेशानी होने लगी है।
शहर के लेप्रोसी कॉलोनी, रांची रोड स्टेशन, बरकाकाना स्टेशन के आसपास बसे गरीब परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भाजपा नेता अफरोज खान ने डीसी संदीप सिंह से आग्रह किया है कि वे जिले के सभी चौक चौराहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था कराएं, ताकि लोग इस ठंड में अपनी सुरक्षा कर सकें।
Comments are closed.