प्रखंड के कार्यों की प्रगति में लायें सुधारः उपायुक्त
वन अधिकार पट्टा की प्रक्रियाओं को पांच दिनों में करायें पूर्ण
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: प्रखंडों में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन को लेकर कार्यों में तेजी लाते हुए प्रगति में सुधार करते हुए लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें। निर्धारित टाइमलाइन का अनुपालन करते हुए उसके अनुरूप सभी कार्य करें, ताकि लाभुकों को समय के साथ लाभ दिया जा सके। योजनाओं में अनियमितता किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी। अनियमितता, धांधली, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। यह बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कही।
वे आज एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों के साथ प्रखंडों में संचालित योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने दाखिल खारिज, डि-मार्केशन केस, ई-रेवेन्यू कोर्ट डिस्पोजल, भूमि स्थानांतरण एंड एकुजिशन, वन अधिकार पट्टा, जमाबंदी केस, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास 14-वित्त, लंबित सर्टिफिकेट आदि योजनाओं और कार्यो की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि वन अधिकार पट्टा की प्रक्रियाओं को 5 दिनों के भीतर पूर्ण कर 15 दिसंबर तक अनुमंडल में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन अधिकार पट्टा के लंबित दावे एवं जांच किए गए दावे की प्रखंडवार समीक्षा की।
Comments are closed.