City Post Live
NEWS 24x7

पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली उदेश गंझू ने किया आत्मसमर्पण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली उदेश गंझू ने मंगलवार को चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर लिया। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले इनामी नक्सली उदेश गंझू ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नक्सली अपने सिद्धांत से भटक गये और कुछ लोगों ने इसे धनउगाही का जरिया बना लिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का उद्देश्य महज हिंसा फैलाना रह गया है, इससे तंग आकर उन्होंने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया। बताया गया है कि टीपीसी के पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण में चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा की मेहनत रंग लायी। उसने अमेरिकन सेमी राइफल, 150 राउंड कारतूस के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया।

पुलिस के समक्ष हथियार के साथ अत्मसमर्पण करने वाला उदेश गंझू चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह पिछले कई वर्षां से चतरा के अलावा आसपास के कई जिलोंमें सक्रिय था और इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज थे। ऑपरेशन नई दिशाओं के तहत जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उदेश गंझू ने हथियार डाले। इस मौके पर एसपी ऋषभ झा के अलावा  सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट पवन बासान , एएसपी निगम प्रसाद और सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव् कुजूर समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.