City Post Live
NEWS 24x7

लोगों के बैंक खातों से रुपये उड़ाने के आरोप में 10 गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: जिला पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 14. 31 लाख नकद, दो कार और पांच बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। यह सभी फोन पर लोगों बेवकूफ बनाकर उनके बैंक खातों से रुपये उड़ा लेते थे। पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना के आधार पर गठित पुलिस दल ने 24 व 25 नवम्बर को छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने सारठ थानांतर्गत पिंडारी गांव में छापा मार कर इलताफ अंसारी, जोहार अंसारी, सुरफान अंसारी, अफरीदी शेख, सद्दाम शेख, जुनैद अंसारी, सुफियान अंसारी, अफ़ज़ल अंसारी, कुदरत अंसारी को हमीउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इनके पास से 14 लाख 31 हज़ार पांच सौ रुपये नकद, एक स्कॉर्पियो व एक टियोगे गाड़ी, पांच बाइक, 22 मोबाइल, 35 सिमकार्ड, एक चेकबुक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सद्दाम अंसारी पहले से ही एक साइबर ठगी के मामले में सरायकेला से जमानत पर है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ओटीपी लेकर और गूगल के विभिन्न साइटों के एप इंस्टाल करवाकर ठगी करते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.