City Post Live
NEWS 24x7

देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 22 मोबाइल व 32 सिम बरामद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड में देवघर जिले की पुलिस को सोमवार को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 12 साइबर अपराधियों को मारगोमुण्डा, देवीपुर और खागा थाना क्षेत्र से  गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मारगोमुण्डा थाना के केंदुआटांड़, देवीपुर थाना के शंकरपुर और खागा थाना के कांकी, शिमला गांव से हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  पकड़े गए साइबर आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 9 पासबुक, 8 एटीएम, 1 लैपटॉप, 3 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल और 1 बोलेरो बरामद किया गया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान  23 वर्षीय रमेश मंडल, 27 वर्षीय देवेंद्र मंडल, 35 वर्षीय छत्रधारी मंडल, 36 वर्षीय निर्मल मंडल, 22 वर्षीय पवन दास, 19 वर्षीय उदय दास, 23 वर्षीय अनवर अंसारी, 25 वर्षीय शमीम अंसारी, 19 वर्षीय मुजफ्फर अंसारी, 35 वर्षीय सरफुद्दीन अंसारी, 30 वर्षीय रंजीत पंडित और 25 वर्षीय मुरारी गोस्वामी के रूप में की गयी है।  इनमें से पवन दास और उदय दास एवं  अनवर अंसारी और शमीम अंसारी सगे भाई हैं। देवघर एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और आमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था।

साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। गौरतलब है कि देवघर जिले में पिछले दो महीने में डेढ़ सौ से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया चुका है, इसके बावजूद लगातार साइबर अपराध के मामले सामने आने पुलिस चिंतित है और अभिभावकों से अपील की गयी है कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें, ताकि वे अपराध की दुनिया में जाने से बच सके।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.