City Post Live
NEWS 24x7

दरभंगा में शराब की बड़ी खेप बरामद ,तस्कर गाडी छोड़ फरार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस ने देर रात नो इंट्री का समय खत्म होने के बाद ये खेप बरामद की है.नो इंट्री खत्म होते ही शराब की बड़ी खेप ले कर तस्कर जैसे ही दौनार चौक पहुंचे ट्रैफिक पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को चेक करना चाहा.पुलिस को देख चालाक भागने की कोशिश करने लगा .पुलिस ने लेकिन उसे भागने का मौका नहीं दिया .

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के दरभंगा में पुलिस लगातार शराब की खेप पकड़ रही है.कभी बंगाल की देश शराब तो कभी नेपाल की देशी शराब की खेप यहाँ बरामद हो रही है.मंगलवार की देर रात  भी पुलिस को शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने देर रात नो इंट्री का समय खत्म होने के बाद ये खेप बरामद की है.नो इंट्री खत्म होते ही शराब की बड़ी खेप ले कर तस्कर जैसे ही दौनार चौक पहुंचे ट्रैफिक पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को चेक करना चाहा.पुलिस को देख चालाक भागने की कोशिश करने लगा .पुलिस ने लेकिन उसे भागने का मौका नहीं दिया .

दरभंगा पुलिस के अनुसार  शराब भरे पिकअप को चालक ने रुकने की बजाय भगाना चाहा. पुलिस को शक हुआ तो टीम ने गाड़ी का पीछा करते हुए 2 किलोमीटर दूर विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में धर दबोचा.पुलिस को पीछा करते देख तस्कर पिकअप को खड़ी कर फरार हो गया.

जब पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो व्हाट्स सीमेंट के बोरे के नीचे 100 कार्टन विदेशी शराब छिपा कर रखा मिला. पुलिस को देर रात मुहल्ले में देख पूरे मोहल्लावासी भी सड़क पर आ गए. पुलिस ने पिकअप के साथ शराब को भी जब्त किया और थाना ले आई.

शराब की खेप बरामद होने की खबर मिलते ही डीएसपी सदर अनोज कुमार भी पहुँच गए.उन्होंने बताया कि शक के आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया तो चालाक गाडी छोड़ कर भाग गया.जांच के दौरान यह पता चला कि सीमेंट की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. चालक और कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.