City Post Live
NEWS 24x7

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के नीरज कुमार जीते, बोले- लंपटीकरण, वंशवाद और धनबल के खिलाफ जीत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के नीरज कुमार जीत गए हैं। नीरज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन प्रत्याशी आजाद गांधी को पराजित किया है। इस तरह से पटना शिक्षक और स्नातक सीट पर बीजेपी और जेडीयू प्रत्याशियों का कब्जा बरकरार रहा। पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रो. नवल किशोर यादव ने जीत हासिल की। नवल किशोर यादव इससे पहले भी चुनाव जीत चुके हैं। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।

विधान परिषद का चुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मेरी जीत राजनीति के लंपटीकरण वंशवाद और धनबल के खिलाफ है। इस स्नेह के लिए पटना स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं को कोटि-कोटि आभार। नीरज ने आगे कहा कि तीसरी बार हमने चुनाव लड़ा। कुछ लोग अपने लिए नहीं अपने बेटा के लिए राजनीति कर रहे थे। नौवीं पास लोग स्नातक उम्मीदवार का टिकट बांट रहे थे। लेकिन स्नातक वोटरों ने धनबल और वंशवाद को करारी शिकस्त दी है।

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार 6706 वोट रद्द हो गए। इस तरह से कुल 51511 वैलिड वोट बचे। इसके उपरांत आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती की गई। इसके तहत एक्सक्लूजन राउंड के 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 तथा 13वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए। इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया। उक्त दोनों प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का अंतर रहा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.