City Post Live
NEWS 24x7

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 42 लोगों पर प्राथमिकी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड बिजली वितरण निगम के शीर्ष मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में विगत 2 दिनों से सघन छापामारी की जा रही है। इसके तहत अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध निगम द्वारा गठित टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिले के विभिन्न विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में क्षेत्रवार गठित टीम द्वारा रामगढ़, चितरपुर, गोला, कुजू, भुरकुंडा, पतरातू इत्यादि स्थानो में 9 एवं 10 नवंबर को कुल 160 परिसरों पर छापेमारी कर कुल 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़ की गई। इस दौरान कुल 5 लाख 25 हज़ार रुपए का फाइन लगाया गया।

अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से की अपील
बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपना विद्युत बकाया राशि का भुगतान ससमय कर दें। अन्यथा विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जायेगा। वैसे उपभोक्ता जिनका बकाया के कारण कनेक्शन कट गया है वे बकाया का भुगतान कर अवश्य रूप से विद्युत संयोजन शुल्क का रशीद कटवा लें। अन्यथा अवश्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.