City Post Live
NEWS 24x7

1 सीट जीतकर अपनी इज्जत बचाने वाले चिराग ने कहा- इस चुनाव में LJP मजबूत हुई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में चिराग पासवान भले किला फतह नहीं कर पाए लेकिन जिस मकसद से अकेले चुनावी मैदान में कूदे थे, वो उन्होंने पूरा कर दिया है. हालंकि सीटों की बात करें तो उन्होंने मात्र 1 सीट जीती है. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी 1st के संकल्प के साथ गई थी। पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है। इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. एनडीए ने 243 में से 125 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के जादुई आंकड़े से तीन अधिक है. महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है, जबकि एलजेपी के खाते में एक सीट आई है. अन्य को सात सीटें मिली हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.