City Post Live
NEWS 24x7

मतदान के मामले में 63.42 प्रतिशत के साथ कटिहार बिहार में रहा अव्वल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के मामले में 63.42 प्रतिशत के साथ कटिहार जिला बिहार में अव्वल रहा। जिले के कुल20 लाख 43 हजार 096 मतदाताओं में से 12 लाख 95 हजार 665 मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने रविवार शाम छह बजे यह जानकारी देते हुए बताया कि 2015 का   विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा चुनाव, दोनों चुनावों  में कटिहार मतदान प्रतिशत के मामले में अव्वल था। यहां के महिला मतदाता का मतदान प्रतिशत भी पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि इस बार की चुनाव में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 58.42 जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.71 है। उन्होंने बताया कि कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 273416 मतदाताओं  में से 168692, कदवा में 281269 में से 168331, बलरामपुर में 333465 में 203278, प्राणपुर में 305618 में 198803, मनिहारी 286683 में 180049, बरारी 271631में 181341 तथा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 291014 मतदाताओं में से 195171 ने मतदान किया। डीएम ने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों  में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। ईवीएम को बाजार समिति तीनगछिया में बनाए गए वज्रगृह में रखा गया है। सुरक्षा को लेकर वज्र गृह पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ -साथ स्थानीय पुलिस के जवान 24 घंटे नजर रख रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.